Indian team head coach: पिछले महीने भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच पोजीशन के रिक्रूटमेंट निकाली। जिसमें देश-विदेश के बहुत सारे पूर्व खिलाड़ियों ने आवेदन किया और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच बनने की इच्छा दिखाई।
सूत्रों का मुताबिक भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) ने भी इस पोजीशन के लिए आवेदन किया। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी किसी भारतीय को ही इंडियन क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाने के लिए कार्यरत थी। ऐसे में खबर मिल रही है कि हेड कोच पोजीशन के लिए गौतम गंभीर ने अपनी जगह पक्के कर ली है और कुछ ही दिनों में इसे ऑफिशियल भी कर दिया जाएगा।
दरअसल यह खबर तब सामने निकल कर आई जब किसी आईपीएल (IPL) टीम के ओनर ने इस बात की पुष्टि करी। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि क्या यह खबर पक्की है अथवा नहीं।
इस रिपोर्ट में आप जानेंगे
आईपीएल में की अच्छी मेंटरशिप
आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से मेंटरशिप करते हुए गौतम गंभीर ने अच्छी भूमिका निभाई और इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाने में मदद की। इसके अलावा 2022 और 2023 में गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के लिए मेंटरशिप करते हुए नजर आए थे जिसमें दोनों साल लखनऊ सुपरजाइंट्स प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही थी।
गौतम गंभीर की अच्छी मेंटरशिप के कारण ही बीसीसीआई के द्वारा उन्हें पेट कुछ पोजीशन के लिए अप्रोच किया गया। और अगर सूत्रों की माने तो गौतम गंभीर अगले कुछ महीनो में भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में नजर आ जाएंगे।
फर्जी आवेदनों की हुई है भरमार
जैसे ही हेड कोच पोजिशन की रिक्रूटमेंट निकाली गई वैसे ही 3000 से ज्यादा आवेदन बीसीसीआई को प्राप्त हो चुके हैं। इसमें कुछ प्रमुख फर्जी फॉर्म भी शामिल थे। जिसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी इत्यादि के नाम से कुछ प्रमुख फॉर्म आवेदन किए गए थे।