41 वर्षीय जिमी एंडरसन कर रहे हैं टीम में वापसी दूसरे टेस्ट के लिए ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

By Aakash Gupta

Published on:

JIMMY ANDERSON

विशाखापट्टनम: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई ताजा तरीन न्यूज़ रिपोर्ट में। आज के इस रिपोर्ट में हम जानने वाले हैं कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन क्या होगा? और क्या सच में जिमी एंडरसन दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे? इन दोनों प्रश्नों का उत्तर आपको आज के इस न्यूज़ रिपोर्ट में मिल जाएगा पूरी जानकारी के लिए इस रिपोर्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।

शुक्रवार से है दूसरा मुकाबला

इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचेज के श्रृंखला के लिए भारत दौर पर आया हुआ है। पांच टेस्ट माचो में पहला टेस्ट हैदराबाद में हो गया है जिसमें भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। श्रृंखला का दूसरा मैच कल 2 फरवरी यानी कि शुक्रवार से शुरू होने वाला है, दूसरा टेस्ट मैच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के YSRD क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा दोनों  टीमों ने दूसरे मैच का अभ्यास शुरू कर दिया है।

हाल ही में इंडियन टीम में सेलेक्ट हुए प्लेयर्स जैसे सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, और सौरभ कुमार ने प्रैक्टिस सेशन के लिए भारतीय टीम को ज्वाइन कर लिया है। आपको बता दे कि भारतीय टीम में अभी दूसरे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी अवेलेबल नहीं है। अन्य के रिप्लेसमेंट के रूप में इन ऊपर के तीन प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया

जिमी एंडरसन खेलेंगे दूसरा टेस्ट

हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के दिग्गज 41 वर्षीय गेंदबाज जिमी एंडरसन (Jimmy Anderson) को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। ऐसे में दर्शकों के दिमाग में यह सवाल पैदा हो रहा है कि क्या जिमी एंडरसन भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए इंग्लैंड की मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन की लिस्ट को जारी कर दिया है। जिसमें जिमी एंडरसन को बॉलर के रूप में चुना गया है।

दूसरे टेस्ट के लिए यह है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट में दूसरे टेस्ट मैच को मद्दे नजर रखते हुए अपने सिलेक्टेड प्लेयर्स की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इसे यह क्लियर हो गया है कि जिमी एंडरसन (Jimmy Anderson) टीम का हिस्सा है। इसके सा ही बाकी प्लेयर्स की भी लिस्ट आ रही है, जिसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं –

England’s Playing 11 For 2nd Test against India

CrawleyFoakes
DuckettRehan
PopeHartley
RootBashir
BairstowAnderson
Stokes (c)

20 वर्षीय शोएब बशीर को भी मिली जगह

पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के प्लेयर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) अवेलेबल नहीं थे। इसके पीछे का कारण उनके वीजा में आई देरी है। अब कल होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इनको भी इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई है। आपको बता दे कि शोएब बशीर की उम्र मात्र 20 साल है और इंग्लैंड टीम के लिए ये बॉलर के रूप में चुने गए हैं। 20 वर्षीय शोएब बशीर राइट-आर्म-ऑफ़-ब्रेक बॉलर है.