शिखर धवन ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान जानें ICC इवेंट्स में उनके रिकॉर्ड

By Aakash Gupta

Published on:

Shikhar Dhawan announces retirement: भारतीय डाइजेस्ट क्रिकेटर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास लेने का ऐलान किया है। इस जानकारी को अपने ट्विटर (X) अकाउंट के जरिए साझा किया है।

भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में से शिखर धवन को 2019 वर्ल्ड कप के बाद ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में जब-जब उन्हें मौका दिया गया उन्होंने अपने आप को साबित किया था।

इसके अलावा आईसीसी इवेंट्स में शिखर धवन ने अपने नाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स कर रखे हैं। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं शिखर धवन के आईसीसी इवेंट्स में रिकॉर्ड और उनके करियर रिकॉर्ड्स के बारे में

शिखर धवन के ICC इवेंट रिकार्ड्स 

चैंपियंस ट्रॉफी T20 वर्ल्ड कप और वन डे वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

अपने क्रिकेट करियर के दौरान शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में कल 10 इनिंग में 77.88 के औसत से 701 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतकीय पारी भी शामिल है। इसके अलावा एशिया कप में शिखर धवन का बोल बाला रहा है।उन्होंने एशिया कप में आठ इनिंग में 64.87 के एवरेज से 519 रन बनाए हैं।

वही वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने कुल 8 इनिंग में 51.5 की आवश्यकता से कुल 412 रन बनाए हैं जिसमें दो शतकीय पारी भी शामिल है। इस तरह आईसीसी इवेंट्स में शिखर धवन ने अपने नाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स शामिल किया हैं।

Events RunsAverage 100s
Champions Trophy 70177.883
Asia Cup51964.872
World Cup41251.502

शिखर धवन के करियर रिकॉर्ड्स

शिखर धवन के पूरे क्रिकेट करियर के रिकार्ड्स भी लाजवाब है। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेली थी वही उसी टेस्ट डेब्यू में उनके नाम एक डक भी शामिल है। शिखर धवन दुनिया के ऐसे 7वें प्लेयर है जिन्होंने अपने करियर के दौरान सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली है।

6000 रन बनाने वाले सबसे फास्टेस्ट खिलाड़ियों में से शिखर धवन पांचवें नंबर पर आते हैं। वही एक इनिंग में सबसे ज्यादा कैच करने के मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने एक दिन के दौरान चार कैच पकड़े थे।

शिखर धवन के नाम 5000 और 50 फील्डिंग डिसमिसल्स शामिल है। इस तरह शिखर धवन के नाम बड़े-बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड शामिल है जो उन्हें एक दिग्गज खिलाड़ी साबित करता है।

शिखर धवन के बड़े रिकार्ड्स

  1. चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन के नाम पर है।
  2. वनडे वर्ल्ड कप 2015 में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाया था।
  3. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन के नाम पर है।
  4. एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाया है।

आपको बता दें की 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद शिखर धवन को ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले में मौका नहीं मिला है। इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट के बाद शिखर धवन आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।