अगले 15 महीने में होंगे तीन बड़े ICC Trophy यें बड़ा इवेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा

By Aakash Gupta

Published on:

ICC Trophy: पिछले वनडे वर्ल्ड कप को हुए अभी ज्यादा दिन भी नहीं हुए हैं की एक बार फिर से वर्ल्ड क्रिकेट, वर्ल्ड कप के रंग में रंगने जा रहा है। सभी क्रिकेट दर्शक इस बात से तो भली-भांति परिचित होंगे की जून 2024 में T20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है। लेकिन इस T20 वर्ल्ड कप के अलावा भी और दो बड़े इवेंट्स अगले 15 महीने में होने वाले हैं। इसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) शामिल है।

ICC EventScheduled Year Host Country
T20 World CupJune 2024USA & WI
Champions Trophy February 2025Pakistan*
WTCJune 2025England
* अभी तय नहीं है।

जून में होगा T20 वर्ल्ड कप

इसी साल जून महीने में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन आईसीसी के द्वारा किया जा रहा है। साल 2024 में होने वाला यह T20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर होस्ट करेगा। इस आईसीसी इवेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 20 टीम्स इस बार के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही है।

इस बार के T20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान 9 जून को एक दूसरे से भिड़ेगी। यह मुकाबला USA के न्यूयॉर्क सिटी के Nassau County इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। और एक बार फिर से क्रिकेट दर्शकों को इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलेगा। इस वर्ल्ड कप का फाइनल वेस्टइंडीज के Barbados में खेला जाएगा।

1 मई से पहले करना होगा टीम का सिलेक्शन

ताजा जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सभी टीम्स को एक डेडलाइन दे दिया है जिसमें यह साफ तौर पर बता दिया गया है कि सभी देश अपने स्क्वाड का सिलेक्शन 1 मई से पहले कर ले। अब देखना यह होगा कि क्या भारतीय मैनेजमेंट अपनी स्क्वाड सिलेक्शन के लिए आईपीएल परफॉर्मेंस का इंतजार करेगा या सीधे टीम का सिलेक्शन करेगा?

फरवरी में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी

T20 वर्ल्ड कप के बाद अगला बड़ा आईसीसी इवेंट पाकिस्तान में फरवरी 2025 में खेला जाएगा। इस इवेंट का नाम है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy)। इससे पहले अंतिम बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेला गया था जिसमें का फाइनल मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने इंडिया को करारी हार दी थी।

फरवरी 2025 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान होस्ट करेगा। हालांकि इस बात पर विवाद अभी भी जारी है कि क्या भारतीय प्लेयर्स पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएंगे या फिर आईसीसी हाइब्रिड मॉडल का उपयोग करेगा। वर्तमान समय में इस बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है।

जून 2025 में होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

अभी के समय में जितने भी बड़े क्रिकेट टीम्स है वें टेस्ट मुकाबला खेल रही है। और प्रत्येक टेस्ट मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में आता है जिस्म अलग-अलग टीम में 2 साल तक टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए अथक प्रयास करती है। और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल टॉपर्स को फाइनल मुकाबला खेलने का अवसर मिलता है।

पिछले बार की तरह ही इस पर भी 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords Cricket Ground) में खेला जाएगा, और अभी के समय वत्स के टेबल टॉपर्स न्यूजीलैंड और भारत है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबाला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2023 में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम को हर का सामना करना पाड़ा था, जिसमें भारतीय टीम को हर का सामना करना पड़ा था।