3rd Match Day 2 Summary: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है जिसमें आज दूसरा दिन है। भारतीय टीम नेटवर्क जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को 430 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम ने दूसरे दिन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कि। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम में मैच 35 ओवर ही 200 रनों का आकड़ा पूरा कर लिया। इंग्लैंड की इतनी अच्छी बैटिंग परफॉर्मेंस के पीछे B Duckett का हाथ है।
B Duckett 118 गेंद पर 133 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। इन्होंने आज के इनिंग्स में अपने टीम के बेजबॉल पावर को सबके सामने रखा। इसके अलावा भी आज कई सारे करामात क्रिकेट ग्राउंड में हुए आईए इस पोस्ट के माध्यम से उन सभी करामातों को जानते हैं।
इस रिपोर्ट में आप जानेंगे
अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट किए को पूरे
भारतीय महान बल्लेबाज और टेस्ट के नंबर वन बॉलर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) ने आज 500 विकेट्स का आंकड़ा अपने अपने खाते में जोड़ दिया है। इंग्लैंड के विरुद्ध विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने यह आकड़ा पूरा नहीं कर पाया था। केवल एक विकेट से पिछले टेस्ट मैच में आज दिन इस मुकाम को नहीं छू सके थे। हालांकि इंतजार का सिलसिला खत्म हुआ और अश्विन ने Z. Crawley का विकेट लेकर अपना 500 विकेट पूरा किया।
आज के इंग्लैंड बैटिंग का समरी
राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने कुल 35 ओवर खेला। जिसमें इंग्लैंड ने 207 रन बनाए। 5.92 प्रति ओवर के रन रेट से इंग्लैंड में दो विकेट खोकर 207 रन बनाएं। इंग्लैंड की टीम की बैटिंग के हीरो B Duckett है, इन्होंने आज केवल 88 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया। अभी भी इंग्लैंड की टीम 238 रनों से पीछे है।अब कल के शुरुआती दौर में देखा जाएगा कि क्या इंग्लैंड की टीम वापसी कर सकती है या फिर भारत और मजबूती जमायेगा।