Ayodhya Report: नमस्कर दोस्तों स्वागत है आपका एक और ताजा तरीन न्यूज़ रिपोर्ट में। जैसा की आप सभी को पता ही है की आज यानि की 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में पुरे देश में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। आज पूरा देश दिवाली जैसा उत्सव मना रहा है और मनाना भी चाहिए क्योंकि 500 वर्षो से ज्यादा स्ट्रगल का आज फल मिलने वाला है।
ऐसे में राम मंदिर अथॉरिटी द्वारा बहुत सारे स्टार्स और सेलिब्रिटीज को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है। इन सेलिब्रिटीज के लिस्ट में बहुत सारे क्रिकेट स्टार्स भी शामिल हैं जिन्हें श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा की आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है। क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ और भी कई क्रिकेट स्टार्स है जो इस आयोजन के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।
इस रिपोर्ट में आप जानेंगे
इन क्रिकेट स्टार्स को किया गया आमंत्रित
अयोध्या में होने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ क्रिकेट जगत के और बहुत सारे बड़े सितारे जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, वेंकटेश प्रसाद, हरभजन सिंह, हरमनप्रीत कौर,गौतम गंभीर वीरेंद्र सहवाग, मिताली राज, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन और कपिल देव को आमंत्रित किया गया है।
सचिन और विराट पहुंचे अयोध्या
बीते कल रात को ही क्रिकेट जगत के भगवान और क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली अयोध्या के लिए रवाना हो गए थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह अयोध्या पहुंच चुके हैं। इन क्रिकेट स्टार्स को उनके फैमिली सहित आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और वेंकटेश प्रसाद भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। साथ ही भारत के मशहूर स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह भी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं और ऐसा खबर है कि आज सुबह ही वह अयोध्या पहुंच चुके हैं। कुछ ही समय में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शुरू होने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे आयस लगाया जा रहे हैं कि जल्द ही राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर और मिताली राजभी अयोध्या पहुंचने वाले हैं ताकि वह स्थान प्रतिष्ठा में सम्मिलित हो सके। हालांकि इस विषय में अभी पूरी पक्की रिपोर्ट नहीं है।