INDvENG यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार 200 रन तीन बड़े प्लेयर्स दोबारा हुए फेल

By Aakash Gupta

Updated on:

विशाखापट्टनम: इंग्लैंड और इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला आज से शुरू हो गया है। इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके तहत इंडियन ओपनर व कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग के लिए आए। रोहित का बल्ला आज कुछ खास नहीं चला और पहले इनिंग में उन्होंने सिर्फ 41 गेंद में 14 रन बनाया। इसके साथ ही शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर इन दोनों का बल्ला भी कुछ खास नहीं चला।

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार 209

भारतीय युवा प्रतिभा और भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने विशाखापट्टनम के YSRD क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 290 बॉल्स में शानदार 209 रन जड़ दिया। यशस्वी जायसवाल पहले मुकाबले में भी तगड़े फॉर्म में थे लेकिन उनका शतक कुछ ही रनों से नहीं हो पाया था। अंततः दूसरे टेस्ट मैच में उनका शतक बन  ही गया और सिर्फ शतक ही नहीं उन्होंने शानदार 209 रन भी पूरा कर लिया और अभी इस मैच में पिच पर पहली इनिंग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बन गए हैं।

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंद में 80 रनों की शानदार पारी खेली थी। पिछले मैच में उनका शतक केवल 20 रनों से नहीं हो पाया था, अततः उनके शतक का इंतजार का सिलसिला खत्म हुआ और विशाखापट्टनम में उन्होंने 100 रन बना ही दिया।

नहीं चला रोहित, शुभमन, श्रेयस का बल्ला

इससे पहले 2019 में जब विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट मैच खेला गया था तब रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था। आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी रोहित शर्मा से यही उम्मीद थी कि उनके बल्ले से अच्छा रन आएगा। हालांकि यह नहीं हो सका और रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बहुत जल्दी आउट हो गए।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल से भी उम्मीद थी कि वह अपने बल्ले से अच्छा खासा रन भारतीय स्कोर कार्ड में ऐड करेंगे। लेकिन इन दोनों ने भी कुछ ज्यादा रंस ऐड नहीं किया। दूसरे मुकाबले के पहले इनिंग में शुभमन गिल के बल्ले से 46 गेंद में 34 रन आया तो वही श्रेयस अय्यर के बल्ले से 59 गेंद में 27 रन आया।

रजत भी नहीं कर सकें कमाल

रजत पाटीदार आज अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबला खेल रहे है आसान शब्दों में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में रजत पाटीदार ने आज डेब्यू किया है। रजत अपनी क्लास बैटिंग और शानदार डिफेन्स एंड अटैक के लिए जाने जाते हैं। शुरुआती दौर में रजत अपने बल्ले के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे थे लेकिन अंत तक उन्होंने भारतीय स्कोर कार्ड में 72 गेंद में केवल 32 रन ही जोड़ सके।

यें है भारतीय टीम का स्कोरकार्ड (India’s Scorecard 1st innings)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के YSRD क्रिकेट स्टेडियम में जारी है, जब यह रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है तब पिच पर यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन खेल रहे हैं। यशस्वी जयसवाल के साथ संपूर्ण भारतीय टीम का स्कोर कार्ड आप नीचे टेबल में देख सकते हैं –

Player RunBall4s6sSR
यशस्वी जायसवाल 20929019772.07
रोहित शर्मा (c)14410034.15
शुभमन गिल 34465073.91
श्रेयस अय्यर27593045.76
रजत पाटीदार32723044.44
अक्षर पटेल27514052.94
के एस भरत (wk)17232173.91
रविचंद्रन अश्विन 20374054.05
कुलदीप यादव (Not Out)8 420019.05
जसप्रीत बुमराह (vc)691066. 67
मुकेश कुमार 03000
Last Updated – 3 February 2024, 11:34 IST