जुलाई में टीम इंडिया जाएगी जिंबॉब्वे के दौर पर यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

By Aakash Gupta

Published on:

India tour of Zimbabwe

India Tour of Zimbabwe: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और क्रिकेट से रिलेटेड ताजा तरीन न्यूज़ रिपोर्ट में। आज के इस न्यूज़ आर्टिकल में हम आपको जुलाई के महीने में होने वाले भारत और जिंबॉब्वे के बीच t20 श्रृंखला के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही जुलाई के इस श्रृंखला का पूरा शेड्यूल भी बताएंगे। पूरी जानकारी के लिए न्यूज़ रिपोर्ट को अंत तक पढ़िए –

जुलाई में होगा मुकाबला

ताजा रिपोर्ट की माने तो भारत जुलाई में पांच T20 श्रृंखला के लिए जिंबॉब्वे दौर पर जाएगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट और जिंबॉब्वे टीम मैनेजमेंट ने मिलकर इस श्रृंखला को आयोजित किया है। आपकी जानकारी के लिए बता देन की जिमबॉम्बे और भारत के बीच ये श्रृंखला t20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद होने वाली है। अमेरिका में होने वाला t20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इसीलिए 2024 के ट20 वर्ल्ड कप के बाद भारत का पहला t20 श्रृंखला ज़िम्बाब्वे से होगा।

बड़े प्लेयर्स को मिल सकता है आराम

 सूत्र के मुताबिक आयी खबर की माने तो भारत में इंडियन प्रीमीयर लीग मार्च से शुरू हो जाएगा। जो की मार्च और अप्रैल में संपन्न हो जाएगा। आईपीएल के तुरंत बाद चयनित प्लेयर्स T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। T20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारत जिंबॉब्वे दौर के लिए चला जाएगा। ऐसे में बिजी शेड्यूल होने के करण भारत के बड़े प्लेयर्स को जिंबॉब्वे के खिलाफ इस श्रृंखला में आराम दिया जा सकता है।

पांच T20 श्रृंखला का यें है शेड्यूल

भारत जुलाई में जिंबॉब्वे के दौर पर जाएगा। जहां पर भारतीय टीम जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच T20 मुकाबला खेलेगी। इन पांचो मुकाबला का शेड्यूल आप नीचे विस्तृत रूप से देख सकते हैं –

भारत और जिंबॉब्वे के बीच पहला T20 मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को आयोजित किया गया है वही चौथा मुकाबला 13 जुलाई और पांचवा मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। 6 से 14 जुलाई तक आयोजित यह T20 श्रृंखला जिंबॉब्वे के हरारे में खेला जाएगा।

T20 Schedule Date
पहला T206 जुलाई 2024
दूसरा T207 जुलाई 2024
तीसरा T2010 जुलाई 2024
चौथा T2013 जुलाई 2024
पांचवा T2014 जुलाई 2024
सभी मुकाबले हरारे में खेलें जायेंगे।