Ind vs Eng 3rd Test Squad: जैसा की सभी को पता है इंग्लैंड और भारत के बीच कुल पांच टेस्ट भारत में आयोजित की गई है। इन पांच टेस्ट मैच मैं से दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को तो वहीं दूसरी टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला अब 1-1 से बराबर है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट स्टेडियम में 15 फरवरी से शुरू होगी।
अंतिम के बचें तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड की घोषणा इंडियन क्रिकेट टीम मैनेजमेंट की तरफ से की जा चुकी है। अब भारतीय क्रिकेट दर्शकों के मन में यह सवाल होगा कि क्या केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अंतिम के तीन मैच खेलेंगे? या फिर उन्हें इस सीरीज में रेस्ट दिया जाएगा? इन दोनों सवालों का उत्तर आपको इस रिपोर्ट में मिल जाएगा पूरी जानकारी के लिए इस न्यूज़ रिपोर्ट को अंत तक पढ़िए –
इस रिपोर्ट में आप जानेंगे
क्या केएल राहुल और जडेजा खेलेंगे मैच?
बीते कल आई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय दिग्गज विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एवं धाकड़ बॉलिंग ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तीसरी टेस्ट मैच से वापसी कर सकते हैं। सौराष्ट्र क्रिकेट ग्राउंड, राजकोट में 15 फरवरी से यह दोनों भारतीय दिग्गज प्लेयर्स वापसी कर सकते हैं। हालांकि इस मामले में भारतीय चयनकर्ताओं ने भी अपना फैसला सुना दिया है। अंतिम के तीन मैचों के लिए भारतीय सिलेक्टेड स्क्वाड में इन दोनों को शामिल किया गया है। हालांकि प्लेइंग 11 में राहुल और जडेजा सिलेक्शन उनके फिटनेस के हिसाब से किया जाएगा।
यें है आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड
भारतीय चयनकर्ताओं में सभी दर्शकों और मीडिया रिपोर्ट्स को जवाब देते हुए अंतिम के तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। आप इन सिलेक्टेड प्लेयर्स को नीचे टेबल में देख सकते हैं। कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। लेकिन सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे।
Indian Squad for Last 3 Test
रोहित शर्मा (C) | रविचंद्रन अश्विन |
जसप्रीत बुमराह (VC) | रविंद्र जडेजा |
यशस्वी जायसवाल | अक्षर पटेल |
शुभमन गिल | वाशिंगटन सुंदर |
के. एल. राहुल* | कुलदीप यादव |
रजत पाटीदार | मोहम्मद सिराज |
सरफराज खान | मुकेश कुमार |
ध्रुव जुरेल(WK) | अक्षदीप |
के. एस. भरत (WK) |
अंतिम तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे विराट कोहली
पहले के दो टेस्ट मैचों में विराट कोहली सिलेक्शन के लिए अनअवेलेबल थे। इसके पीछे का कारण कुछ निजी था, लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि विराट कोहली अंतिम के तीन टेस्ट मैचों से वापसी कर सकते हैं। लेकिन आज बीसीसीआई के द्वारा जारी बयान के मुताबिक विराट कोहली अभी भी आखिरी तीन टेस्ट मैचेज के लिए अवेलेबल नहीं है। और अभी भी कुछ पर्सनल रीजन की वजह से वें इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
12 फरवरी को भारतीय टीम पहुंचेगी राजकोट
इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम एवं मैनेजमेंट 12 फरवरी को राजकोट के लिए रवाना होगी। राजकोट पहुंचने के बाद भारतीय टीम अपने प्रैक्टिस सेशन में तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए तैयारी करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से 19 फरवरी तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला भी अन्य मुकाबला की तरह सुबह 9:30 (IST) पर शुरू होगी।
तीसरा टेस्ट भारत के लिए कितना जरूरी?
भारत हैदराबाद के पहले टेस्ट मैच में हार का सामना कर चुकी है। इसके बाद वापसी करते हुए भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम के दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। ऐसे में अगर राजकोट के तीसरे मैच में इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा तो भारतीय टीम दोबारा से दबाव की स्थिति में आ जाएगी। क्योंकि उसके बाद श्रृंखला को अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम को अंतिम के दोनों मैच जीतने होंगे। इसीलिए भारतीय टीम राजकोट में तीसरा मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी।