Ranchi: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में 23 फरवरी से लेकर 27 फरवरी के बीच में खेला जाएगा। वही खबर आ रही है कि इस चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के विरुद्ध आकाशदीप भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे हैं। अगर आकाशदीप (Akash Deep) चौथे मुकाबले में डेब्यू करते हैं तो वह इस सीरीज में डेब्यू करने वाले छठे प्लेयर वह चौथे भारतीय बन जाएंगे।
इस रिपोर्ट में आप जानेंगे
बुमराह की जगह खेलेंगे आकाशदीप
राजकोट में तीसरे मुकाबले में भारत के शानदार जीत के बाद भारतीय धुरंधर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumarah) को आराम दिया गया है। ऐसे में भारत के नए देश गेंदबाज आकाशदीप बुमराह की जगह चौथे टेस्ट मैच में बुमराह की जगह खेलते नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई वह क्रिकेट मैनेजमेंट टीम ने या फैसला लिया है कि मुकेश कुमार की जगह आकाशदीप चौथे टेस्ट सीरीज के लिए अच्छे ऑप्शन है। ऐसे में इस मुकाबले में उनका डेब्यू लगभग तय है।
मुकेश कुमार को नहीं मिलेगी जगह
इससे पहले विशाखापट्टनम के दूसरे मैच में मुकेश कुमार को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) उस समय अपने आप को साबित करने में असमर्थ रहे थे। दूसरे टेस्ट मुकाबले में मुकेश कुमार ने केवल एक ही विकेट लिया जो की एक टेस्ट मुकाबले में मुख्य तेज़ गेंदबाज के हिसाब से कम है। इसीलिए मुकेश कुमार को रणजी मैच खेलने के लिए उनके टीम में भेज दिया गया।
इन पांच प्लेयर्स ने किया डेब्यू
इंग्लैंड जब से पांच टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत आया है तब से लेकर अभी तक इस श्रृंखला में इंग्लैंड और इंडिया के कुल 5 प्लेयर्स डेब्यू कर चुके हैं। इनमें से इंग्लैंड के दो प्लेयर्स टॉम हार्टली (Tom Hartley) और शोएब बशीर (Shaoib Bashir) तो वही भारत के तीन प्लेयर्स रजत पाटीदार ध्रुव जुरेल और सरफराज खान शामिल है। आज के मैच में आकाशदीप डेब्यू करके इस सीरीज के छठे डेब्यूडांट प्लेयर बन गए हैं तो वही भारत के तीसरे डेब्यूडांट प्लेयर बन गए है।
चौथे टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीम्स की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है एवं उनकी जगह पर आकाशदीप खेलते नजर आ रहे हैं। तमाम बदलाव को मिलाकर आप नीचे भारत और इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन को देख सकते हैं –
India’s Playing 11 for 4th Test
रोहित शर्मा (c) | ध्रुव जुरेल |
यशस्वी जायसवाल | रविचंद्रन आश्विन |
शुभमन गिल | कुलदीप यादव |
रजत पाटीदार | आकाश दीप |
सरफ़राज़ खान | मोहम्मद सिराज |
रविंद्र जडेजा |
England’s Playing 11 for 4th Test
Zak Crawley | Ben Foakes |
Ben Duckett | Tom Hartley |
Ollie Pope | Ollie Robinson |
Joe Root | Shoaib Bashir |
Jonny Bairstow | James Anderson |
Ben Stokes (c) |
के एल राहुल अभी भी है अनफिट
इस श्रृंखला के पहले मैच में चोटिल होने के बाद केएल राहुल पिछले तीन मुकाबले नहीं खेल पाए थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि के एल राहुल (KL Rahul) चौथे टेस्ट मैच में रांची में नजर आ सकते हैं। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अभी भी मैच खेलने के लिए अनफिट है और पांचवें टेस्ट मुकाबले में वापसी कर सकते हैं।