Top 5 Best Cricket Academy in India – [फीस, लोकेशन, EC स्कोर]

By Aakash Gupta

Published on:

Best cricket academy in India

अगर भारत में सबसे ज्यादा पसंदीदा खेलों की बात की जाए तो शायद ही कोई अन्य खेल क्रिकेट के आसपास भी भटकता होगा। भारत में क्रिकेट इतना पसंदीदा खेल है कि दुनिया के किसी भी कोने में क्रिकेट हो रहा हो और उसमें भारतीय टीम हिस्सा हो तो उस देश में भारतीय फैंस भर जाते हैं।

वर्तमान समय में तो भारत में आईपीएल भी चल रहा है जिसमें हर रोज नए-नए सितारे उभर कर आ रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत अब क्रिकेट हब बन चुका है जो प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व को शानदार और जानदार खिलाड़ियों से रूबरू कराता है।

भारत में आजकल बहुत सारी क्रिकेट अकादमी भी खुल चुकी है जिसमें तेज तरार क्रिकेट प्लेयर प्रत्येक वर्ष तैयार होते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमता है। इस आर्टिकल में आप Best cricket academy in India (भारत के बेस्ट क्रिकेट अकादमी) के बारे में जानेंगे। इस लेख में हम आपको Top 5 cricket academy in India के बारे में जानकारी देंगे।

Best cricket academy in India

क्रिकेट की शुरुआत 16वीं शताब्दी में फ्रांस में हुई थी। और इसकी शुरुआत ब्रिटिश लोगों द्वारा की गई थी। तब से लेकर आज तक यह धीरे-धीरे विकसित होता गया और पूरे विश्व के सबसे पसंदीदा खेलों में से एक हो गया। आए दिन नए-नए क्रिकेट अकादमी खुलते गए और नए-नए प्लेयर बनते गए।

भारत में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसीलिए अगर आप क्रिकेटर बनने की मंशा रखते हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि भारत के कौन-कौन से ऐसे क्रिकेट अकादमी है जिनसे शिक्षा प्राप्त कर आप एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते हैं। तो लिए बिना देरी किए Top 5 cricket academy in India के बारे में जानते है –

1. Karnataka Institute of Cricket, Bangalore

बेंगलुरु में स्थित कर्नाटक इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट भारत के सबसे अच्छे क्रिकेट अकादमी में से एक है। इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी के द्वारा क्रिकेट प्लेयर को ट्रेनिंग दी जाती है। कुल 40 कोचेस (Coach) के निरीक्षण में नए-नए प्लेयर्स तैयार किए जाते हैं।

कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित या क्रिकेट अकादमी पूरे भारत में अपने बेहतरीन ट्रेनिंग और इक्विपमेंट्स के लिए प्रसिद्ध है।प्रतिदिन लगभग 15 घंटे से ज्यादा ट्रेनिंग दी जाती है और साल भर खुली रहती है। इस क्रिकेट अकादमी के फीस और कुछ अन्य जानकारियां आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

institution.

पार्टिकुलर्स डिटेल्स
स्थापना वर्ष 1957
डायरेक्टर  Irfan Sait
टाइमिंग्स Monday to Friday 6.30 to 8.30 am, Saturday 3 to 6 pm, Sunday 8 to 11 am (Annual)
फीस INR30,000/year (Weekends)INR 95,000/year(Weekdays)
Notable Alumniमनीष पाण्डेय , रोबिन उथप्पा , मयंक अग्रवाल , श्रेयस अय्यर
EC Score 9/10

2. National Cricket Academy, Bangalore

हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा सन् 2000 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस अकादमी का उद्घाटन किया गया था। और तब से लेकर आज तक यह भारत के Best cricket academy बन गया।

वर्तमान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ इस क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर थे। इसके अलावा और भी बड़े-बड़े क्रिकेट के दिग्गज इस क्रिकेट अकादमी से जुड़े हैं। National Cricket Academy, Bangalore के बारे में और अधिक जानकारी आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

पार्टिकुलर्स डिटेल्स
स्थापना BCCI
फाउंडर राज सिंह डूंगरपुर
वर्तमान डायरेक्टर राहुल द्रविड़
लोकेशन M चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु
टाइमिंग 09:30 am to 5:30 pm 
Notable Alumniसुनील गावस्कर , अनिल कुंबले , रवि शास्त्री , कपिल देव , गौतम गंभीर , रोबिन उथप्पा
EC Score8.3/10

3. Sehwag Cricket Academy, Jhajjar

सन 2011 में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग द्वारा इस क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया गया था। वर्तमान समय में वीरेंद्र सहवाग ही इस क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर हैं और उनके निरीक्षण में युवा क्रिकेट प्लेयर्स को ट्रेनिंग दी जाती है। इस क्रिकेट अकादमी की खास बात यह है कि इसमें अन्य देशों के दिग्गज क्रिकेट प्लेयर्स को आमंत्रित किया जाता है ताकि वे युवा क्रिकेटर्स को सुझाव दे।

इस प्रकार भारत के सबसे अच्छे क्रिकेट अकादमी की लिस्ट में सहवाग क्रिकेट अकादमी तीसरे नंबर पर आता है। इस क्रिकेट अकादमी में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के द्वारा प्लेयर्स को ट्रेनिंग दी जाती है। एवं भारत के सबसे अच्छे कोच के निरीक्षण में प्लेयर्स को तैयार किया जाता है।

पार्टिकुलर्स डिटेल्स
स्थापना वर्ष2011
हेड कोच वीरेंद्र सहवाग
टाइमिंग्स Monday – Sunday; 9.30 am – 5.30 pm
फीस ₹32,000
EC Score9.1/10

4. Jaipur Cricket Academy, Jaipur

भारत के पूर्व क्रिकेटर शमशेर सिंह द्वारा राजस्थान के जयपुर में जयपुर क्रिकेट अकादमी स्थापित किया गया है। यह क्रिकेट अकादमी भी Best cricket academy in India में से एक है। इस क्रिकेट अकादमी में डिस्ट्रिक्ट लेवल कंपटीशन भी आयोजित किया जाता है ताकि युवा प्लेयर्स को अच्छी ट्रेनिंग मिले।

पार्टिकुलर्डिटेल्स
स्थापना वर्ष 2011
फाउंडर शमशेर सिंह
हेड कोच देवेंद्र पाल सिंह और मोहम्मद हबीब
फीस अभी जानकारी नहीं है
EC Score7.5/10

5. L.B. Shastri Cricket Academy, Delhi

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट अकादमी में से एक है। इस क्रिकेट अकादमी को 1996 में संजय भारद्वाज द्वारा स्थापित किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे संजय भारद्वाज क्रिकेट कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था।

इस क्रिकेट अकादमी की खास बात यह है कि इसमें महिला क्रिकेट प्लेयर्स के लिए अलग से खास सुविधा दी जाती है। ताकि भारतीय टीम के लिए अच्छी महिलाएं क्रिकेट खेल सके। इसके अलावा इस क्रिकेट अकादमी में अलग-अलग प्रकार के क्रिकेट कंपटीशन आयोजित किए जाते हैं।

पार्टिकुलर्डिटेल्स
स्थापना वर्ष1996
हेड कोच डॉ संजय भारद्वाज
टाइमिंग्स Saturday-Sunday- 4:00-6:00 pm
फीस ₹5,000 प्रतिमाह
Notable Alumniगौतम गंभीर और अमित मिश्रा
EC Score NA

अंतिम शब्द

इस लेख में हमने आपको भारत के Top 5 cricket academy in India के बारे में बताया। हम आशा करते हैं कि आपको Best cricket academy in India (भारत के बेस्ट क्रिकेट अकादमी) के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा भी कुछ अन्य क्रिकेट अकादमी भारत में मौजूद है जिसमें युवा क्रिकेट प्लेयर्स को हाई लेवल पर ट्रेनिंग दिया जाता है।