BCCI Annual awards: भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) द्वारा अवॉर्ड शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के बेस्ट क्रिकेट खिलाड़ियों को उनके कारनामों के मुताबिक अवार्ड दिया जा रहा है। इस अवॉर्ड शो में बड़े-बड़े भारतीय खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर इत्यादि जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
बीसीसीआई एनुअल अवॉर्ड्स में बहुत सारे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी अटेंड कियस और इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बने। एनुअल अवॉर्ड शो में भारत के पूर्व क्रिकेटर व भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी शामिल हुए थे। इस दौरान रवी शास्त्री ने अपने थॉटस शेयर की, जिसमें उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज को याद किया और उसमें ऋषभ पंत के बैटिंग को भी याद किया।
उन्होंने कहा कि किस प्रकार ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स ग्राउंड में अपने बल्लेबाजी का कारनामा दिखाया वह सच में आईकॉनिक था। और लॉर्ड्स पर विजय पाना भारत के लिए उस प्रेशर की स्थिति में आसान नहीं था अगर उस वक्त ऋषभ पंत वहां मौजूद न होते। इसके अलावा रवि शास्त्री ने 1983 के वर्ल्ड कप को भी याद किया और उसे दौरान हुई घटनाओं को शेयर किया।
बीते नवंबर में भारत में खेले गए वर्ल्ड कप कोई याद करते हुए भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा – “भारत दुर्भाग्य से विश्व कप नहीं जीत सका, लेकिन क्रिकेट और जिस तरह का क्रिकेट खेला गया वह देखने लायक था। समय आ जाएगा कि भारत अपने आईसीसी आयोजनों की समस्या को देर-सबेर जल्द ही समाप्त कर देगा”।
हालांकि वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले रवी शास्त्री ने कहा था की – “भारत के पास विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है, अगर वे इसमें असफल रहे तो उन्हें विश्व कप जीतने के लिए 12 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है।”
ये है अवार्ड शो के विनर्स
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित एनुअल अवॉर्ड शो में अलग-अलग प्रतिनिधियों को विनर के रूप में चुना गया है। इसमें विनर को आप नीचे टेबल में देख सकते हैं, इस अवॉर्ड शो में बहुत सारे बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भी विनर घोषित किया गया है चलिए उनके बारे में जानते हैं –
विमेंस क्रिकेट टीम (Women’s Cricket Team)
Best International Debut
2019-20
प्रिया पुनिया
2020-21
शेफाली वर्मा
2021-22
सब्बिनेनी मेघना
2022-23
देविका वैद्या
Highest Wicket-Taker in ODIs
2019-20
पूनम यादव
2020-21
झूलन गोस्वामी
2021-22
राजेश्वरी गायकवाड़
2022-23
देविका वैद्या
Highest Run-Getter in ODIs
2019-20
पूनम राउत
2020-21
मिथाली राज
2021-22
हरमनप्रीत कौर
2022-23
जेमिमा रोडरिगुस
Best International Cricketer
2019-20
दीप्ति शर्मा
2020-21
दीप्ति शर्मा
2021-22
स्मृति मंधना
2022-23
स्मृति मंधना
मेंस क्रिकेट टीम (Men’s Cricket Team)
Best International Debut
2019-20
मयंक अग्रवाल
2020-21
अक्षर पटेल
2021-22
श्रेयस अय्यर
2022-23
यशस्वी जायसवाल
Polly Umrigar Award for Best International Cricketer
2019-20
मोहम्मद शमी
2020-21
रविचंद्रन आश्विन
2021-22
जसप्रीत बुमराह
2022-23
शुभमन गिल
Dilip Sardesai Award
Most wickets in Test Cricket – 2022-23 (India vs West Indies)
रविचंद्रन आश्विन
Most runs in Test Cricket – 2022-23 (India vs West Indies)
नमस्ते! मेरा नाम आकाश गुप्ता है और मै इस न्यूज़ वेबसाइट में संपादक के रूप में कार्य करता हूँ। मुझे इस क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है और समय के साथ मै अपने अनुभव को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूँ।