Ranji Trophy Semis: रणजी ट्रॉफी इस साल अपने अंतिम दिनों तक पहुंच गया है। और इस साल फिर से हमें नए-नए क्रिकेट सितारे देखने को मिले हैं। 2 मार्च को रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबले होने वाला है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन दोनों मुकाबले में भारत के दो प्रमुख प्लेयर्स हिस्सा ले सकते हैं। चलिए पूरी खबर को जाने
इस रिपोर्ट में आप जानेंगे
2 मार्च को होगा महा मुकाबला
रणजी ट्रॉफी अपने फाइनल डेज तक पहुंच गया है और अगले 2 मार्च को इस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है।अगले 2 मार्च को सेमीफाइनल में चार टिम्स की एक दुसरे से भिड़ंत होगी। इसमें से पहले मुकाबले विदर्भ और मध्य प्रदेश (Vidarbha vs Madhya Pradesh) के बीच में खेला जाएगा।
वही इस सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला मुंबई और तमिलनाडु (Mumbai vs TamilNadu) के बीच में खेला जाएगा। इस सेमी फाइनल मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) तमिलनाडु के लिए खेलते नजर आ सकते है।
श्रेयस अय्यर भी कर रहे है वापसी
इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय टीम से ड्राप होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर से अपनी रणजी टीम को रिप्रेजेंट करते नज़र आने वाले है। श्रेयस अय्यर ने बरोदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में हिस्सा नहीं लिया था क्योकि वे इस चोटिल थे। लेकिन अब श्रेयस अय्यर फुल्ली फिट है और सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे।
श्रेयस अय्यर के इस फैसले से BCCI सेक्रेटरी जय शाह भी खुश होंगे। क्योंकि BCCI ने साफ तौर पर इंडियन प्लेयर्स को चेतावनी दी थी की अगर वे अपनी परफॉरमेंस सुधारना चाहते है एवं आईपीएल में बगैर किसी रूकावट के खेलना चाहते है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलना पड़ेगा। श्रेयस अय्यर के लौटने से मुंबई की रणजी टीम को सेमीफाइनल के लिए मजबूती मिलेंगी।
यें है मुंबई की स्क्वाड (Mumbai squad)
Ajinkya Rahane (c) | Shardul Thakur |
Shreyas Iyer | Shams Mulani |
Prithvi Shaw | Tanush Kotian |
Bhupen Lalwani | Aditya Dhumal |
Amogh Bhatkal | Tushar Deshpande |
Musheer Khan | Mohit Avasthi |
Prasad Pawar | Royston Dias |
Hardik Tamore | Dhawal Kulkarni |