आईपीएल में इस खिलाड़ी से लगता था सबसे ज्यादा डर – जानिए गौतम गंभीर किस क्रिकेटर से डरते थे?

By Aakash Gupta

Updated on:

नई दिल्ली: अगले कुछ ही दिनों में आईपीएल (IPL) का अगला सीजन शुरू हो रहा है। और आईपीएल से जुड़ी बड़ी-बड़ी खबरें सामने आने लगी है, विश्व के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक आईपीएल अगले कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा।

इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान और लखनऊ सुपर जॉइंट (LSG) के पूर्व मेंटर तथा पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के ताजा जारी बयान में कहा की वह एबी डिविलियर्स ( AB DeVilliers) या क्रिस गेल ( Chris Gayle) से नहीं डरते बल्कि वह भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) से डरते हैं। इसके साथ ही गौतम गंभीर ने और क्या कहा आईये इस रिपोर्ट में जानते है –

रोहित शर्मा उड़ाते थे रातों की नींद – गौतम गंभीर

क्रिकेट दिग्गज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के बारे में चर्चा करते हुए बताया की आईपीएल के टाइम वे एबी डिविलियर्स या क्रिस गेल से नहीं बल्कि रोहित शर्मा के लिए अलग-अलग प्लांस तैयार करते थे। रोहित शर्मा आईपीएल के ऐसे खिलाड़ी है जिनके लिए गौतम गंभीर प्लान-A, प्लान-B एवं कभी-कभी प्लान-C भी तैयार रखते थे। गौतम गंभीर का कहना है कि जब रोहित शर्मा अपने पूरे फॉर्म में आ जाते थे तो उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल होता था।

अपने बयान में गौतम गंभीर ने कहा – “आईपीएल में मैं सिर्फ रोहित शर्मा के लिए अलग-अलग रणनीति बनाता था। मुझे आईपीएल में क्रिस गेल या एबी डिविलियर्स से कोई डर नहीं था लेकिन रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी है जिनके लिए मुझे प्लान-ए प्लान-बी एवं कभी तो प्लान-सी भी तैयार करना होता था। क्योंकि अगर रोहित शर्मा अगर अंदर है तो उन्हें शायद ही कोई नियंत्रित कर सकता है।”